खेल मंत्री अरविंद पांडे को इंडोर स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचना था। लेकिन किसानों के भारी विरोध को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर अपने पुत्र को भेजा। उन्होंने वर्चुअली इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया। दरअसल अरविंद पांडे को अपनी विधानसभा के ग्राम खेमपुर में बुक्सा जनजाति के पूर्वज राजा जगत देव महाराज के नाम पर बनने वाले इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास करना था। लेकिन जैसे ही कार्यक्रम की जानकारी किसान संगठनों को लगी तो वे कार्यक्रम स्थल के पास टेंट लगा कर हाथों में काले झंडे ले कर विरोध करना शुरू कर दिया।