उत्तरकाशी: मंगल यूथ फाउंडेशन टीम की ओर से हरूंता बुग्याल में वन्यजीवों के भोजन और वन पर्यावरण संरक्षण के लिए बीज बम अभियान चलाया। फाउंडेशन की टीम ने कद्दू, ककड़ी, खीरा, मक्का सहित अन्य फल सब्जियों के बीज बीज बम के अंदर डालकर जंगलों में फेंके। ताकि जंगली जानवरों के लिए जंगलों में ही खाना उपलब्ध हो जाए। अभियान में मानपुर, किशनपुर, अलेथ गांव के 25 युवक व युवतियों ने बीज बम अभियान में भाग लिया। मंगल यूथ फाउंडेशन के वीरेन्द्र राणा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण, मानव एवं वन्यजीवों के बीच बढ़े संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम एक सरल तकनीक है। विगत वर्षों से मनाये जा रहे बीज बम अभियान सप्ताह (नौ जुलाई से 15 जुलाई) की तैयारी को लेकर फाउंडेशन अभी से तैयारी कर रहा है। इस वर्ष फाउंडेशन विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर 50 ग्राम पंचायतों मे बीज बम अभियान सप्ताह मनाएगा। बिरेंद्र सिंह, अनंत,आकाश नौटियाल, नंदिनी, सारिका, सोनिका, आमोद, गौरव, सुमन आदि मौजूद थे।