Read in App


• Wed, 20 Mar 2024 10:36 am IST


लोकसभा चुनाव : भारत-नेपाल अफसरों की बैठक, 72 घंटे पहले सील होंगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं


पिथौरागढ़: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी और प्रमुख जिल्ला अधिकारी किरण जोशी, दार्चुला (नेपाल) की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई. पिथौरागढ़ जिले की धारचूला और डीडीहाट विधानसभा की सीमा नेपाल से लगती है.भारत की ओर से जिलाधिकारी रीना जोशी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा वास्तविक मतदान से 72 घंटे पहले सील किए जाने और सीमा पर नशीली दवाओं समेत सहयोगी एजेंसियों के बीच समन्वय जैसे कई मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया. वहीं, नेपाल के प्रमुख जिल्लाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि भारत में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता में नेपाल की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा.