हरिद्वार। गोविंदपुरी स्थित सिंह होम्यो क्लिनिक में शुरू हुए तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के पहले दिन 80 मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं दी गयी। शिविर के संचालक डॉ.समीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार से रविवार तक चलने वाले तीन दिवसीय शिविर में भिन्न-भिन्न बीमारियों से संबंधित मरीजों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगों का खानपान सही नहीं होने के कारण बीमारियां अधिक हो रही हैं। बुजुर्गों को घुटनों का दर्द, गठिया, बैक पेन, शुगर, एसिडिटी आदि अधिक है। जिसको जड़ से मिटाने के लिए होम्योपैथी ही कारगर साबित हो रही है। इसी प्रकार युवाओं में बालों का झड़ना, एसिडिटी, खुजली, बवासीर आदि अधिक रोग बढ़ रहे है। महिलाओं में सफेद पानी आना बच्चेदानी में गांठ होना संबंधित बीमारियां बहुत अधिक मात्रा में हो रही है। इन सभी बीमारियों को समय पर ही रोका जाना आवश्यक है। इसी सब को देखते हुए क्लीनिक में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी सुमित तिवारी ने कहां कि जो लोग आर्थिक स्थिति से कमजोर होते हैं और अच्छे डॉक्टर के पास इलाज के लिए नहीं पहुंच पाते उनके लिए इस प्रकार के शिविर बहुत लाभकारी होते हैं। इस अवसर पर विनोद कुमार,आशू, नितिन,नीरज कुमार, पवन सिंह, सुधारानी,ममता, कमलेश, बबीता, रूपा, एहसान, राकेश, आयुष, नितिन, रविंदर, सोनू, मुकेश, मीरा, अनीता, संदर्भ जैन, मनीष जोशी, रविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।