बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को इस साल मार्च के महीने में यूके से मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस केस में मुंबई पुलिस ने अब एक भारतीय स्टूडेंट के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। बता दें कि पिछले कुछ समय में सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसे में एक्टर को वाई कैटगरी की सुरक्षा भी प्रदान की गई है।
ख़बरों की मानें तो आरोपी यूके में थर्ड ईयर का स्टूडेंट है और भारत में हरियाणा का रहने वाला है। उसने गैंगेस्टर गोल्डी बरार के नाम पर सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजा था।
पुलिस फिलहाल आरोपी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है। वहीं उसे भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।