पेशावर कांड के नायक रहे वीर चंद सिंह गढ़वाली की जन्मभूमि पीठसैंण में आगामी 23 अप्रैल का क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अभी से तैयारियों में जुट गए है. इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण खुद धन सिंह रावत सहित पीठसैंण के लोगों द्वारा उनके आवास में जाकर दिया है। श्रीनगर विधानसभा के विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जन्मभूमि पीठसैंण में आगामी 23 अप्रैल 2022 को क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जन विकास समिति के तत्वाधान में पीठसैंण में भव्य मेले के आयोजन होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निमंत्रित किया गया है. वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पेशावर कांड के नायक रहे वीर चं