चम्पावत: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर में समाज कल्याण विभाग की ओर से जीजीआईसी में आयोजित शिविर में दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने को लेकर लोगों की खासी भीड़ रही। यहां बहुद्देशीय जन सुविधा शिविर के माध्यम से लोगों को आवश्यकतानुसार सामग्री वितरित की गई। जिसमें चिकित्सकों, समाज कल्याण के अधिकारियों ने लोगों को शिविर का लाभ लेने की अपील की। बहुउद्देशीय जन सुविधा शिविर के माध्यम से जन औषधि, बीज, बाजार समेत तमाम उपकरण वितरित किए गए। क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी और एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने शिविर में शिरकत करके लोगों की समस्याएं सुनी।विधायक ने समाज कल्याण के अधिकारियों को लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। दिव्यांगों के शिविर में प्रमाण पत्रों को लेकर दिनभर भारी भीड़ रही।