Read in App


• Mon, 4 Mar 2024 10:56 am IST

राजनीति

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोक सभा सीट से अजय टम्टा का टिकट फाइनल , कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर


अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची जारी होने के बाद अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोक सभा सीट से सांसद अजय टम्टा का टिकट फाइनल हो गया है. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए अल्मोड़ा के चौघानपाटा में आतिशबाजी की. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए नारे लगाए.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा पर अपना विश्वास जताया है. सांसद अजय टम्टा को एक बार फिर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से टिकट देने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त कर आतिशबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा सांसद अजय टम्टा के मधुर, व्यवहार, मृदुभाषी, शालीनता और हर कार्यकर्ता के दुःख सुख में शामिल होने व व्यवहारिक होने के कारण वह सभी के करीबी हैं. भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा टिकट मिलने पर सभी कार्यकर्ताओं उन्हें बधाई संदेश भेजे.