Read in App


• Tue, 20 Aug 2024 3:39 pm IST


टिहरी के कुमाल्डा में नाले का जलस्तर बढ़ने से टूटा पुल, 17 लोग फंसे


टिहरी : उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है, इस कारण नदी और नालों का जल स्तर भी बढ़ गया. भारी बारिश के कारण सोमवार को देहरादून से नजदीक टिहरी जिले की सीमा में बड़ा हादसा हो गया था.टिहरी जिले के कुमाल्डा में नाले का जलस्तर बढ़ने से अस्थाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण नाले से दूसरी ओर बने रिजॉर्ट में 8 पर्यटक और 9 स्थानीय लोग फंस गए थे. इन लोगों को उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी के सहारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.