Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Feb 2023 2:30 pm IST


पिथौरागढ़ में बढ़ रहे बाल विवाह के मामले, अभी तक सामने आ चुके इतने केस...


पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में बाल विवाह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने बाल विवाह रोकने के लिए बाल कल्याण समिति जन जागरूकता अभियान भी चला रही है, जिससे बाल विवाह को रोका जा सके. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने कहा है कि जनपद में बाल विवाह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि जहां कहीं बाल विवाह के मामले सामने आ रहे हैं या बच्चों से संबंधित उत्पीड़न के मामले की तुरंत सूचना करें या पुलिस को शिकायत दर्ज कराएं. जिससे बच्चों को तुरंत न्याय मिल सके.लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बाल विवाह करवाने के मामले में कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई है. इसके अलावा बच्चों के उत्पीड़न मामले में भी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसपी लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि बाल विवाह के मामले को गंभीरता से लेते हुए उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि साल 2022 में बाल विवाह से संबंधित कुल 8 प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आये, जिनमें कुल 4 मामलों में धारा 376,पॉक्सो अधिनियम तथा 9/11 बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत मुकदमे पंजीकृत किये गये हैं.