परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल में मंगलवार को सीएम नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस बीच बाहर योग प्रशिक्षित सीएम से मिलने की मांग को लेकर अंदर जाने लगे।पुलिस ने रोका तो योग प्रशिक्षित हंगामा करने लगे और जमकर नारेबाजी हुई। सीएम के कार्यक्रम के बाहर हंगामा होते देख पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और प्रशिक्षकों को बाहर करने लगी। इस बीच सीएम को इसकी सूचना मिली तो वह खुद बाहर आकर प्रदर्शन कर रहे योग प्रशिक्षितों से मिले। इस दौरान योग प्रशिक्षतों ने उन्हें बताया कि राज्य के सभी स्कूलों योग प्रशिक्षितों की तैनाती की जाए। इससे जहां राज्य में योग को बढ़ावा मिलेगा, वहीं रोजगार के अवसर पैदा होंगे।सीएम ने आश्वासन दिया कि आचार संहिता लागू होने तक वह उनके संबंध में सकारात्मक फैसला लेंगे।