Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Jun 2023 5:51 pm IST


हैंडलूम कारोबारी के 1.16 लाख हड़पे


हरिद्वार : एक हैंडलूम कारोबारी से कई लाख का सामान लेकर रकम न देने के आरोप में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने देहरादून की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।क्षेत्र में चंद्रा हैंडलूम के स्वामी राहुल अरोड़ा ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में देहरादून की फर्म बुकाई इंजीनियर्स एंड कंस्ट्रक्शन देहरादून के प्रोपराइटर महीन खान को हैंडलूम का सामान बेचा था। आरोप था कि तब कुछ समय में रकम देने का भरोसा दिलाया गया था लेकिन समय गुजरने के साथ साथ उसने बकायदा रकम वापस नहीं लौटाई। कई बार संपर्क करने के बाद भी उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि 1.16 लाख की रकम न देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।