Read in App


• Fri, 5 Apr 2024 5:03 pm IST


हाथियों का झुंड हुआ आक्रामक, वन कर्मियों ने भागकर बचाई जान


टनकपुर (चंपावत)। दोगाड़ी वन रेंज में हाथियों के झुंड ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि हाथियों ने वनकर्मियों की टीम की दो बाइकें क्षतिग्रस्त कर दीं। रेंजर रमेश चंद्र जोशी ने बूम रेंज से वाहन मंगाया और उससे जंगल से सुरिक्षत बाहर निकल सके।चंपावत वन प्रभाग के दोगाड़ी रेंज के रेंजर रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह वन दरोगा चंद्रशेखर सकलानी, ओम प्रकाश, वन आरक्षी बसंती देवी, फायर वाचर और दो श्रमिकों के साथ वनाग्नि सुरक्षा के लिए गश्त पर निकले थे। टीम ने छीनी कक्ष संख्या 52 चेला चौराहे के पास अपनी बाइकों को खड़ा कर दिया और वहां से पैदल आगे गश्त पर निकली।टीम अभी थोड़ा आगे ही पहुंची थी कि अचानक हाथियों का एक झुंड सामने आ गया। आक्रामक हाथियों से बचने के लिए टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि हाथियों ने टीम की बाइकों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ देर बाद जब हाथियों का झुंड आगे निकला तो वहां जाने पर बाइक क्षतिग्रस्त मिलीं। इसमें एक बाइक सरकारी और एक वन कर्मी की निजी है। घटना स्थल नगर से करीब नौ किमी दूर कलौनियां मार्ग पर है। रेंजर ने घटना स्थल पर बूम रेंज से वाहन मंगाया और उसमें बैठकर टीम सुरक्षित रेंज कार्यालय पहुंची।