Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 2:52 pm IST


बलियानाला से रिस रहे पानी की रिपोर्ट बनाने के निर्देश


नैनीताल-जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बलियानाला से रिस रहे पानी के सदुपयोग के लिए जलसंस्थान और सिंचाई विभाग को हफ्ते भर में प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने निर्देश दिए हैं। डीएम बृहस्पतिवार को बलियानाला क्षेत्र के भूगर्भीय जल के सदुपयोग को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनेगी उसी के अनुरूप काम शुरू कराया जाएगा। जायका के सीई जय कुमार शर्मा ने बताया कि जायका की ओर से बलियानाला क्षेत्र में ड्रिलिंग कर परीक्षण करते हुए सभी बोर (सुराख) में पीजो मीटर लगाए गए थे, जो कि लगातार भूगर्भीय पानी के मापन का कार्य कर रहे हैं। बताया कि बलियानाला भूस्खलन क्षेत्र में दो जगह से प्रतिदिन करीब छह एमएलडी पानी का रिसाव हो रहा है। कहा कि जीआईसी और जीजीआईसी परिसर टेस्ट बोर कर परीक्षण करने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान हैं।