Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Aug 2023 2:07 pm IST


अल्मोड़ा में आपदा राहत कार्यों के लिए सरकार ने दिए 20 करोड़ रुपए


अल्मोड़ा: जिला कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों के साथ आपदा की समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने अधिकारियों को आपदा की स्थिति में सतर्कता बरतने और तुरंत कार्रवाई के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अवरुद्ध सड़कों को तुरंत खोलने की बात कही.बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने राशन वितरण, विद्युत वितरण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और गैस आपूर्ति बनाए रखने की बात कही है. जल संस्थान के अधिकारियों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल जनता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल के प्रयोग से 80 प्रतिशत तक बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.अल्मोड़ा के लिए आपदा मद में सरकार ने 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. जिनके माध्यम से मुआवजा, मरम्मत समेत अनेक कार्य किए जाएंगे.