Read in App


• Wed, 27 Sep 2023 10:22 am IST


पिथौरागढ़ जिले में गरज के साथ बारिश का अंदेशा


देहरादून:उत्तराखंड में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे पहाड़ी जिलों में तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे.गौर हो कि उत्तराखंड में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना है और चारों ओर हरियाली आंखों को सुकून दे रही है. वहीं प्रदेश में लोगों को बारिश से निजात नहीं मिल रही है. रुक-रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया है. जबकि मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.