Read in App

Rashmi Panwar
• Tue, 11 Jan 2022 5:24 pm IST

वीडियो

उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, प्रशासन चुस्त



उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में 10 जनवरी को भी 1,292 नए केस मिले हैं. वहीं 5 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 5009 हो गई है। यहीं कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ शासन-प्रशासन भी विशेष सतर्कता बरत रहा है ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सकें। देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती ने बताया कि कोरोना से निबटने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी हैं। अभी मामले किस वैरिएंट के आ रहे हैं ये पूरी तरह से साफ़ नहीं हो पाया है क्योंकि जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने में काफी वक़्त लग रहा है।