Read in App


• Thu, 4 Jul 2024 5:27 pm IST


मोरी में संपूर्णता अभियान को सफल बनाने की प्रतिज्ञा ली


नीति आयोग के तत्वावधान में गुरुवार को मोरी में ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार की अध्यक्षता में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सीडीओ जय किशन सिंह ने विभिन्न विभागों के लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक व जिला को स्वस्थ समर्थ और समृद्ध करने की प्रतिज्ञा ली। वहीं आरएलम के पांच समूहों को 25-25 हजार के चेक व ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) के सहयोग से अतिनिर्धन गरीब परिवारों के चार महिलाओं को 35-35 हजार रुपये के चेक अल्ट्रापुवर पैकेज से वितरित किए गए। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार ने सभी अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से आकांक्षी ब्लॉक का सम्पूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, पूरक पोषण, सभी ब्च्चों का पूर्ण टीकाकरण को लेकर प्रेरित किया। इस अवसर पर राइंका मोरी की छात्राओं ने बेटी की भ्रूण हत्या पर एक मार्मिक लघु नाटक प्रस्तुत किया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय, समन्वयक रीप सुनील गैरोला, निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, एपी तिवारी, बीडीओ शशिभूषण बिंजोला, प्रदीप सिंह, विपिन चौहान, जयचंद सिंह, जमुना देवी, उर्मिला चौहान आदि थे।