जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला को फोन कर एक शख्स ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उसके खाते से 59 हजार रुपये उड़ा दिए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि शिवानी अमोली निवासी ग्राम चमरिया, लालढांग के मोबाइल फोन पर एक अंजान नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले शख्स ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और खाते में कुछ खामियां होने की बात कहते हुए फोन-पे और आस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा.