रामनगरःकॉर्बेट नेशनल पार्क के पर्यटन जोनों में की गई शुल्क वृद्धि के खिलाफ पर्यटन कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है. मामले को लेकर पर्यटन कारोबारियों ने नारेबाजी कर शुल्क में बढ़ोत्तरी का विरोध किया. साथ ही शुल्क वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने मांग पूरी न होने पर 15 नवंबर को खुलने जा रहे ढिकाला जोन को बंद करने चेतावनी भी दी.बता दें कि उत्तराखंड सरकार और कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने इस साल शुरू होने वाले पर्यटन सीजन में शुल्क वृद्धि करने का फैसला लिया है. सरकार और पार्क प्रशासन के फैसले के खिलाफ पर्यटन कारोबारियों का रोष बढ़ने लगा है. जिसके तहत बुधवार को कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन और गाइड एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें शुल्क वृद्धि का पुरजोर विरोध किया गया. साथ ही ऐलान किया है कि यदि शुल्क वृद्धि को वापस नहीं लिया जाता है तो 15 नवंबर से सभी कारोबारी पर्यटन गतिविधियों का बहिष्कार करेंगे.