Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 5:47 pm IST


चामाचौड़ा में रामलीला की धूम, नौवें दिन कलाकारों ने लक्ष्मण को शक्ति लगने का किया मंचन


पिथौरागढ़ : चामाचौड़ा में रामलीला की धूम मची हुई है। रामलीला के नौवें दिन कलाकारों ने लक्ष्मण को शक्ति लगने का मंचन किया। महावीर रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में मंगलवार रात मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षक संजय गैरोला व विशिष्ट अतिथि हेमंत कोठारी मौजूद रहे। बाद में कलाकारों ने रामसेतु का निर्माण, अंगद को शांतिदूत बनाकर भेजना, अंगद-रावण संवाद, प्रभु श्रीराम सेना द्वारा युद्ध की घोषणा, लक्ष्मण का सेनापति बनना, मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण को शक्ति लगने का मंचन किया। मूर्छित पड़े लक्ष्मण को देखकर दर्शक भी भावुक हो उठे। सुषेन वैद्य की आज्ञा पाकर हनुमान का संजीवनी बूटी लेकर लाना, लक्ष्मण का मूर्छा से जागना, रावण का कुंभकरण को जगाकर युद्ध में भेजना, भगवान राम का कुंभकर्ण का उद्धार, मेघनाद-लक्ष्मण युद्ध, मेघनाद का यज्ञ करना, राम सेना द्वारा यज्ञ भंग करना और लक्ष्मण का मेघनाद का वध करने तक की लीलाओं का मंचन किया।