DevBhoomi Insider Desk • Wed, 28 Aug 2024 3:33 pm IST
नई टिहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने किया प्रदर्शन
नई टिहरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने डीएम मयूर दीक्षित के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने प्रति माह 18 हजार मानदेय देने, सेवानिवृत होने पर एकमुस्त 10 लाख रुपये का भुगतान करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवानिवृत्त आयु 60 साल की जगह 65 साल करने और मोबाइल रीचार्ज हर माह 400 रुपये का भुगतान करने आदि मांग की गई है। डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद वह अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए डीपीआरओ कार्यालय पहुंची।