उत्तर प्रदेश में जिलों के नामों को बदलने का सिलसिला जारी है । हाल ही में ये खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के जिले सुल्तानपुर का नाम भी अब बदला जा रहा है। जानकारी के अनुसार यूपी के सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर ‘कुश भवनपुर’ रखा जा सकता है । राजस्व परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि परिषद ने अपनी संस्तुति शासन को भेज दी है नहीं इस पर अंतिम निर्णय योगी सरकार की अध्यक्षता वाली प्रदेश कैबिनेट करेगी । बता दें, कि सुल्तानपुर के डीएम व अयोध्या के मंडलायुक्त ने गजेटियर में सुल्तानपुर के प्राचीन इतिहास का हवाला देते हुए जिले का नाम कुश भवनपुर करने की सिफारिश शासन व राजस्व परिषद को भेजी थी।