Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 May 2022 5:03 pm IST

अपराध

रेस्टोरेंट में ही मारपीट पर उतर आए दो युवक, मुकदमा दर्ज


चंपावत: रेस्टोरेंट में घुसकर अभद्र व्यवहार और मारपीट करने पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मीना बाजार स्थित रेस्टोरेंट स्वामी दिनेश मेहता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 मई रात को सूरज ढेक और अमित ढेक निवासी बंदेलाढेक ने होटल में आकर कुछ सामान लिया। उनसे पुराने भुगतान की बकाया राशि की मांग की गई तो उन्होंने गाली गलौच, मारपीट शुरू की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि रेस्टोरेंट में मारपीट के बाद एक आरोपी घर में घुसकर अभद्रता करने लगा। जिससे उनका परिवार सदमे में है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323,504 और 506 दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।