पिथौरागढ़: बेरीनाग नगर में आयोजित दो दिवसीय मेला महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. दूसरे दिन रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रमों का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक चकाचौंध के बीच मेला महोत्सव के माध्यम से अपनी संस्कृति बची हुई है. भविष्य बेरीनाग मेला महोत्सव को भव्य स्वरूप दिया जायेगा.इस मौके पर विशिष्ट अतिथि खजान गुड्डू ने कहा कि बेरीनाग मेला महोत्सव के माध्यम से आज एक नई पहचान बन गई है. इस तरह के कार्यक्रमों में सहयोग करने की अपील की. इस मौके स्थानीय विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा छोलिया नृत्य और झोड़ा चाचरी की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है. इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि पूरे क्षेत्र वासियों के सहयोग से मेले को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है. भविष्य में इस मेले को प्रदेश स्तरीय मेला बनाकर वृहद रूप दिया जायेगा.