DevBhoomi Insider Desk • Wed, 2 Feb 2022 6:30 am IST
शोपीस बनकर रह गया उत्तराखंड संस्कृति विभाग का करोड़ों का आडिटोरियम
कला एवं संस्कृति विभाग के हरिद्वार रोड स्थित स्व. जीत सिंह नेगी आडिटोरियम में कई वर्षों से सन्नाटा पसरा हुआ है। वर्ष 2011 में करीबन पांच करोड़ की लागत से इस आडिटोरियम की नींव रखी गई थी, लेकिन निर्माण पूरा होने में छह साल लग गए। महीनों तक यह आडिटोरियम उद्घाटन की राह ताकता रहा। फरवरी 2020 में उद्घाटन हुआ, लेकिन तब से यहां एक एकमात्र कार्यक्रम हुआ। लोग अन्य होटल व आडिटोरियम बुकिंग करने में उत्साह दिखा रहे, मगर संस्कृति विभाग का आडिटोरियम सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है। बुकिंग को लेकर लोगों की कम दिलचस्पी कारण विभाग द्वारा रेट तय न करना और प्रचार प्रसार की कमी भी रहा है। अब विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आडिटोरियम के निरीक्षण करने के बाद कार्यदायी संस्था पेयजल को इसे टेकओवर किया जाएगा।