Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jul 2023 4:32 pm IST


रुद्रप्रयाग के नए DM ने संभाला कार्यभार , पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को बताया प्राथमिकता का हिस्सा


रुद्रप्रयागः आईएएस सौरभ गहरवार ने रुद्रप्रयाग के 27वें जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. जनपद आगमन पर तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान नवनियुक्त रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने अपनी प्राथमिकताएं बताई.रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा को सरल, सुगम और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराना, उनकी प्राथमिकता में है.उन्होंने कहा कि बरसात में संवेदनशील और भूस्खलन क्षेत्रों में सड़क मार्ग बाधित होने पर आवाजाही सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन समेत कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही पलायन प्रभावित गांवों में सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा.गौर हो कि सौरभ गहरवार अभी तक टिहरी के जिलाधिकारी का पद संभाल रहे थे. जबकि, रुद्रप्रयाग के डीएम मयूर दीक्षित थे. बीते एक जून को दोनों जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया गया. इतना ही नहीं ट्रांसफर के बीच उनके इस्तीफे की खबर भी उड़ी. बताया गया कि अचानक तबादले से गहरवार नाराज चल रहे थे.