भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार को चेताया है। उन्होंने शीघ्र गन्ना भुगतान न किए जाने पर प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी।
शनिवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार गन्ने का भुगतान अतिशीघ्र ब्याज सहित करे। नए सत्र में गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल हो। दिल्ली की तरह यहां ग्रामीण क्षेत्रों में 200 यूनिट बिजली फ्री की जाए। कृषि कार्यों के लिए बिजली का बिल माफ हो। उत्तराखंड सरकार उत्तर प्रदेश की तरह सिंचाई व्यवस्था मुफ्त करे। पहाड़ों में बुरांस व माल्टा के जूस की फैक्ट्री लगाई जाएं। पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों का पलायन रोकने के लिए मंडी बनाई जाएं। कृषि यंत्रों पर टैक्स माफ हो। प्रदेश में किसानों को किसी भी मार्ग पर चेकिंग के नाम पर परेशान न किया जाए। किसानों की भी पेंशन शुरू की जाए, या सांसद-विधायकों की पेंशन भी बंद की जाए। इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दे उठाए और अमल न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पदाधिकारियों ने नए किसानों को सदस्यता भी ग्रहण कराई। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अरुण शर्मा, महासचिव श्याम लाल, उपाध्यक्ष राजीव मलिक, मंडल अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर, नगर अध्यक्ष नितिन राठी, ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, जिला संगठन मंत्री अशोक चौधरी आदि उपस्थित रहे।