अल्मोड़ा : पहल प्रीमियम लीग का फाइनल मैच रविवार को विक्टोरिया और जीआईसी डाईनामोस के बीच खेला गया। जीआईसी डाईनामोस ने 8 विकेट से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया।रविवार को क्रिकेट क्लब पहल की तरफ से आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जीआईसी डाईनामोस ने बाजी मारी है।पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्टोरिया 56 रनों में सिमट गई। जवाब में जीआईसी डाईनामोस ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीआईसी डाईनामोस के नीरज को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। नीरज ने 10 रन देकर 3 विकेट झटके। विजेता टीम को 35 हजार रुपये और ट्राफी, जबकि उप विजेता टीम को 25 हजार रुपये और ट्राफी पुरस्कार में दी गई। आयोजन समित के अध्यक्ष और पूर्व ग्राम प्रधान विनोद कनवाल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।