हल्दूचौड़/लालकुआं। भाड़ा बढ़ाने और रॉयल्टी की दरें कम करने की मांग को लेकर आंदोलनरत खनन कारोबारियों ने रविवार को क्षेत्र के तमाम स्टोन क्रशरों में घुसकर क्रशरों को बंद कराया। उधर खोले गए हल्दूचौड़ गेट को भी बंद करा दिया गया।
इसके बाद खनन कारोबारी क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने मांगों को पूरा करने की अपील की। इस दौरान खनन व्यवसायियों की भाजपा नेताओं से नोकझोंक भी हुई। खनन कारोबारियों के साथ हुई वार्ता में विधायक ने कहा कि वह क्रशर संचालकों से खनन कारोबारियों की वार्ता करा सकते हैं परंतु भाड़ा बढ़ाने के लिए उन पर दबाव नहीं बना सकते। इस पर खनन कारोबारी भड़क गए और हंगामा करने लगे, जिस पर उनकी भाजपा कार्यकर्ताओं से नोकझोंक हुई।