DevBhoomi Insider Desk • Fri, 28 Jan 2022 12:34 pm IST
उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच सोमेश्वर देवता मेले की धूम, रासो तांदी नृत्य मोह रहा मन
मोरी ब्लॉक गांव के सुदूरवर्ती गांव जखोल में सोमेश्वर देवता का मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है. अपने आराध्य देवता के इस धार्मिक अनुष्ठान में ग्रामीणों ने भारी बर्फबारी के बीच देव डोली के साथ उत्तरकाशी में रासो तांदी नृत्य कर क्षेत्र की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना की. मेले में 22 गांवों के ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जुट रही है. उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमेश्वर देवता के मेले का आयोजन किया गया है. 15 दिन तक चलने वाले इस मेले में ग्रामीण अपने आराध्य देवता का विशेष पूजा अर्चना करते हैं. जनपद के सुदूरवर्ती तहसील के जखोल गांव में भारी बर्फबारी के बीच 22 गांवों के ग्रामीण अपने आराध्य देव सोमेश्वर देवता की पूजा अर्चना कर रहे हैं.