रुद्रप्रयाग: संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में मयाली में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस मौके 86 मरीजों की जांच की गई। साथ ही सफाई अभियान के साथ पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए संत निरंकारी मिशन के जोनल प्रभारी पीएस चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वन नेशन वन परियोजना के तहत देशभर में 350 स्थानों पर डेढ़ लाख पौधों का रोपण किया गया है।