हल्द्वानी: नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां धारी ब्लॉक के धानाचूली में जंगल के अंदर एक व्यक्ति की लाश मिली है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. मृतक की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. इसीलिए युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि कुछ महिलाएं धानाचूली के जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थीं. इस दौरान महिलाओं की नजर मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर नीचे घने जंगल में पड़े एक शव पर पड़ी.
सूचना पर भीमताल सीओ सुमित पांडे व मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष कमित जोशी की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने व्यक्ति के बारे में इधर-उधर से जानकारी एकत्र की, लेकिन कोई भी उसकी शिनाख्त नहीं कर पाई है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया.
इसके अवाला फॉरेंसिक टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं. इसीलिए माना जा रहा कि युवक की हत्या कर उसका शव यहां जंगल में फेंका गया है. मुक्तेश्वर थाना प्रभारी कमित जोशी ने बताया कि आसपास के थाने में दर्ज गुमशुदगी की जांच की जा रही है. मृतक की उम्र 40 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है. शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की मौत गिरने से हुई है. लेकिन पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है. मार्ग के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. इसके अलावा पोस्ट भी जारी किए गए हैं.