चंपावत-पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना से प्रीमियम की राशि से भी कम रकम की क्षतिपूर्ति मिलने से किसान और सहकारी समिति के प्रतिनिधि भड़क गए हैं। समिति के अध्यक्ष और संचालकों ने बृहस्पतिवार को बीमा कंपनी के प्रतिनिधि को सहकारिता समिति के कार्यालय तलब कर उनसे बीमा का पूरा ब्योरा देने की मांग की है। कहा कि नुकसान होने पर बीमा के रूप में किसानों की मिली रकम बेहद कम है और इससे उनके नुकसान की पूर्ति होना तो दूर, प्रीमियम की राशि की भरपाई ही नहीं होती है।