चित्तौड़गढ़ में दलित महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। चार मई को चित्तौड़गढ़ किले के खंडहर में बदमाशों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। यहां से वो पीड़िता को होटल और अन्य जगह ले गए और उसके साथ ज्यादती की। पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर सोमवार को मामला दर्ज किया है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी तीस साल की बेटी मानसिक रूप से दिव्यांग है। वो चार मई को घर से निकल कर चित्तौड़गढ़ किले पर पहुंच गई। इस दौरान कुछ बदमाशों ने खंडहर में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद होटल और अन्य जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता जब घर लौटकर आई तो उसने पिता को इशारों से अपनी आपबीती बताई। इसके बाद पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी। अस्पताल में पुलिस के सामने भी पीड़िता ने इशारों से अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है।