हल्द्वानी : कहलक्वीरा में महिला ने एक बिल्डर पर भूमि की लीज का किराया मांगने पर जान से मारने की धमकी देने की तहरीर सौपी है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। गुरूवार को कहलक्वीरा निवासी मुन्नी बहुगुणा ने कोतवाली में तहरीर सौप बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने व परिवार के अन्य सदस्यों ने चंद्र शेखर गौतम पुत्र कमल चंद्र गौतम निवासी दिल्ली को अपनी 13 नाली भूमि लीज पर दी थी। जिसमे नन्द किशोर पांडे जिसके लिए एक लाख अस्सी हजार प्रतिवर्ष की धनराशि निर्धारित की थी। लेकिन पिछले 4 सालों से उक्त व्यक्ति ने कोई किराया नहीं दिया है। जबकि 31 मार्च को किराये की अवधि समाप्त हो रही है। जिस उन्होंने इकरार नामें के गवाह नन्द किशोर पांडे के साथ जाकर उससे किराए की मांग की तो उसने गाली-गलौच व अश्लील बातें की। साथ ही उसे व उसके परिवार वालो को जान से मारने की धमकी दी। जिससे उनके परिवार के सदस्य भयभीत है। क्योंकि उक्त व्यक्ति द्वारा भूमि पर कब्जे के लिए धमकी दी जा रही है। जिसपर उन्होंने कोतवाली पुलिस से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा गवाह नन्द किशोर पांडे ने भी तहरीर सौप कार्यवाही की मांग की है। एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि दोनों पक्षो के बीच किराए को लेकर विवाद है। मामले की जाँच की जा रही है।