देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच, अब उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। आपको बता दें, कि अपने संक्रमित होने की जानकारी अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए लोगो को दी। मुख्य बात यह है, कि ट्वीट में उन्होने अपनी कोरोना टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में बताने के साथ ही उन सभी लोगों से जाँच कराने व आइसोलेट होने का आग्रह भी किया है जो बिते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं। गौरतलब है, कि कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हरिद्वार आए थे जहां उन्होने संतो से मुलाकत की थी।