दिवंगत टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने एक्ट्रेस और शीजान खान के साथ संबंधों के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। पवन का कहना है कि शीजान, तुनिशा के लिए कमिटेड नहीं थे। यही वजह थी कि वह हमेशा डिप्रेशन और स्ट्रेस्ड में रहती थीं। तुनिशा के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए भी शीजान कई लड़कियों से बात करता था। जब ये सब बातें उसे पता चली तो वह परेशान हो गई और उसे एंग्जाइटीअटैक आने लगे थे। दोनों ने 15 दिन पहले ही अपना रिलेशनशिप खत्म किया था।
पवन शर्मा ने बताया कि,“तुनिशा और शीजान पहले अच्छे दोस्त थे, बाद में वे कुछ महीने पहले एक रिलेशनशिप में आ गए और 15 दिन पहले शीजान ने यह कहते हुए तुनिशा से रिश्ता तोड़ लिया कि वह अब किसी और के साथ हैं और इस रिश्ते को खत्म कर रहे हैं।” पवन ने सवाल उठाते हुए आगे कहा, “अगर तुनिशा ने शीजान की तुलना में ऐसा कुछ नहीं किया जो अपने करियर में अच्छा कर रही थी तो वह आत्महत्या क्यों करेगी?” पवन ने यह भी कहा कि सुसाइड जैसा कदम उठाने से पहले तुनिशा ने शीजान से बात भी की थी।