उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों का चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. अगर आप बिना हेलमेट के टू-व्हीलर चला रहे हैं और पुलिस आपको पकड़ लेती है, तो आपको 1000 रुपये का जुर्माना भरना होगा. साथ ही तीन महीने के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त (रद्द) किया जाएगा.
दरअसल अल्मोड़ा में दोपहिया चालकों के नियमों का उल्लंघन करने के मामले बढ़े हैं. इसको देखते हुए पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. शहर में बाइक या स्कूटी चलाते हुए चालक खासकर युवा हेलमेट लगाना पसंद नहीं करते हैं, इस कारण पुलिस अलग-अलग चौराहों पर चेकिंग कर रही है. दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी हेलमेट अनिवार्य है. ऐसा न होने पर भी चालान काटा जाएगा.