चंपावत-नगर लोहाघाट में मीट मंडी के पास भाजपा जिला महामंत्री श्याम ढेक की अवैध रूप से बन रही 6 दुकानों को ढहाने के बाद अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। महामंत्री ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप आरोप लगाया कि उस स्थान पर अतिक्रमण नगर पंचायत की मिलीभगत से हो रहा था। ढेक का दावा है कि भवन बनाने से पहले दीवार पीछे खिसकाने का खर्च भी नपं ने ही वहन किया था। उन्होंने मामले की जांच की मांग उठाई है।