Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Sep 2021 1:16 pm IST

एक्सक्लूसिव

बिना अनुमति काट दिए आठ फलदार पेड़


उधमसिंहनगर के मोहनपुर गांव में घर के आंगन और अपने खेत में लगे फलदार पेड़ों को वन विभाग की बिना अनुमति के काटना ग्रामीण को महंगा पड़ गया। शिकायत पर वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काटे गये पेड़ के गिल्टे कब्जे में ले लिए हैं। रेंजर भोपाल सिंह ने बताया कि मोहनपुर गांव के एक किसान ने अपने खेत और आंगन मे लगे फलदार पेड़ बिना अनुमति कटवा दिए। टीम मौके पर पहुंची तो खेत स्वामी और ठेकेदार भाग निकला। वहां आम और कटहल के आठ पेड़ काटे गए थे। बिना अनुमति फलदार पेड़ काटने पर कार्रवाई की जाएगी।