उधमसिंहनगर के मोहनपुर गांव में घर के आंगन और अपने खेत में लगे फलदार पेड़ों को वन विभाग की बिना अनुमति के काटना ग्रामीण को महंगा पड़ गया। शिकायत पर वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काटे गये पेड़ के गिल्टे कब्जे में ले लिए हैं। रेंजर भोपाल सिंह ने बताया कि मोहनपुर गांव के एक किसान ने अपने खेत और आंगन मे लगे फलदार पेड़ बिना अनुमति कटवा दिए। टीम मौके पर पहुंची तो खेत स्वामी और ठेकेदार भाग निकला। वहां आम और कटहल के आठ पेड़ काटे गए थे। बिना अनुमति फलदार पेड़ काटने पर कार्रवाई की जाएगी।