Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Dec 2021 11:32 am IST


विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज


पौड़ी: विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष करवाने को लेकर डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा बस अड्डा में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता हेतु वॉल पेंटिंग, फ्लैग हस्ताक्षर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। डीएम ने आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व निष्पक्ष मतदान कराने का संकल्प लेते हुए फ्लैग हस्ताक्षर किए। साथ ही डीएम द्वारा मतदाताओं को जागरूक करते हुए स्वीप सेल्फी प्वाइंट में फोटो भी खिंचवाई गई। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य द्वारा फ्लैग हस्ताक्षर कर मतदान करने का संकल्प लेने, सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।