Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jun 2024 5:38 pm IST


पिथौरागढ़ में सहकारी बैंक परीक्षा का केंद्र दिल्ली,लखनऊ होने पर जताया आक्रोश


पिथौरागढ़,उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड की ओर से उत्तराखंड सहकारी बैंक भर्ती का परीक्षा केंद्र दिल्ली व लखनऊ बनाने पर बेरोजगार युवाओं ने आक्रोश जताया है। उन्होंने सीएम धामी से परीक्षा स्थानीय जिलों या उत्तराखण्ड में ही आयोजित कराने की मांग उठाई है।
अप्रैल माह में सहकारी बैंक के कुल 233 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई। जिसमें क्लर्क कम कैशियर के 162, जूनियर ब्रांच प्रबंधक के 54, सीनियर ब्रांच प्रबंधक के 9, सहायक प्रबंधक के 6, प्रबंधक के 2 रिक्त पदों के लिए जनपद के हजारों युवाओं ने आवेदन किया है। आवेदनकर्ता मनोज कुमार, मनीषा, दीपा, राधिका ने बताया कि परीक्षा का केंद्र उत्तराखण्ड में न बनाकर लखनऊ व दिल्ली बनाया गया है। गर्मी के मौसम में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। युवतियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण परिजनों को साथ ले जाना मजबूरी बन गई है। आवेदनकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखण्ड में ही परीक्षा आयोजित कराने की मांग उठाई है। वहीं बेरोजगार संगठन के हिमांशु गढ़कोटी, हिमांशु जोशी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्रवाई की मांग की है