Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 8 May 2022 8:30 am IST


चीन में कोरोना की मार, इस साल शंघाई के कालेजों और हाई स्कूलों के लिए प्रवेश परीक्षा स्थगित


कोरोना के बढ़ते मामलों के परिणामस्वरूप, शंघाई नगर सरकार ने शनिवार को कॉलेजों और हाई स्कूलों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया।

7 से 9 जुलाई तक 50,000 से अधिक छात्र कॉलेज प्रवेश परीक्षा देंगे। सिन्हुआ के अनुसार, एक लाख दस हजार और छात्र 11 और 12 जुलाई को सीनियर हाई स्कूल प्रवेश परीक्षा देंगे, जबकि भौतिकी और रसायन विज्ञान और विदेशी भाषा सुनने की परीक्षा के लिए प्रयोगशाला परीक्षा रद्द कर दी गई है। शंघाई के वाइस मेयर चेन कुन ने कहा कि छात्रों के लिए विशेष कमरे की व्यवस्था की जाएगी जो छात्र क्वारंटाइन केंद्र वाली जगहों से आएंगे और जिन छात्रों का असामान्य कोरोना परीक्षा परिणाम आया है उनका कमरा अलग से स्थापित किए जाएंगे, यह सुनिश्चित करते हुए कि प्रत्येक छात्र परीक्षा में बैठने में सक्षम हो सभी छात्र परीक्षा दे सकें।

मीडिया आउटलेट के अनुसार, 12 मार्च से, शंघाई के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों ने ऑनलाइन शिक्षण को फिर शुरू कर दिया गया है, और किंडरगार्टन और नर्सरी के स्कूलों को बंद कर दिया गया है।