नई टिहरी। जिला कोषागार में 2 करोड़ 42 लाख रुपये का गबन करने वाले सातों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला कोषागार के लेखाकार जयप्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी सहित गबन में शामिल दो अन्य आरोपी 25 दिसंबर से फरार चल रहे थे। आरोपियों के खिलाफ वरिष्ठ कोषाधिकारी की ओर से 29 दिसंबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 10 दिनों तक चले तलाशी अभियान के बाद शुक्रवार को दोनों लेखाकारों सहित तीन लोगों को पानीपत से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य चारों आरोपी भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किए गए।