Read in App


• Thu, 28 Sep 2023 4:05 pm IST


कभी बागेश्वर....कभी अल्मोड़ा.....अस्पतालों के चक्कर काटने में चली गई छात्रा की जान


गरुड़ (बागेश्वर)। बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण एक छात्रा की जान चली गई। उसे सांप ने डसा, परिवार वाले बचाने की गुहार लेकर चार अस्पतालों में दौड़ते रहे मगर उसकी जान बच नहीं सकी।बैजनाथ के हरबगड़ बंतोली निवासी 10 वीं की छात्रा किरन गोस्वामी (14) पुत्री जीवननाथ गोस्वामी को 22 सितंबर को जंगल में घास काटते समय सांप ने डस लिया था। परिजन उसे मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ लेकर पहुंचे जहां से जिला अस्पताल बागेश्वर के लिए रेफर कर दिया।जैसे-तैसे उसे लेकर बागेश्वर अस्पताल ले जाया गया मगर वहां भी बेहतर उपचार नहीं मिला। छात्रा की तबियत बिगड़ती चली गई। इसके बाद डॉक्टर ने उसे अल्मोड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उम्मीदों के साथ जिला अस्पताल अल्मोड़ा लेकर पहुंचे लेकिन वहां भी उपचार नहीं मिला।अल्मोड़ा से भी उसे रेफर कर दिया गया। अब परिजन उसे लेकर एसटीएच हल्द्वानी पहुंचे जहां किरन ने अंतिम सांस ली। चिकित्सकों के अनुसार जब छात्रा को लाया गया था तब तक उसकी सांस उखड़ी हुई थी और ब्लड प्रेशर भी नहीं था। मंगलवार की शाम करीब छह बजे वेंटिलेटर पर और उसके परिजनों की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया।