पौड़ी- जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय कल्जीखाल का निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण में आदेश प्रारूप, अवकाश पंजिका, उपस्थित पंजिका व निरीक्षण पंजिका सही नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया।
मंगलवार को डीएम विजय कुमार जोगदंडे खंड विकास अधिकारी कार्यालय कल्जीखाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेख दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने मार्च 2017 की विधायक निधि से किए गए कार्यों की जानकारी भी ली। पंजीकृत महिला मंगल दलों की जानकारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से व सहायक समाज कल्याण अधिकारी से पेंशन से जुड़े प्रकरणों की जानकारी ली। इस दौरान डीएम ने खंड विकास अधिकारी को कार्य में सुधार लाने के निर्देश भी दिए। इसके बाद में डीएम घंडियाल पहुंचे और यहां बागवानी का निरीक्षण कर काश्तकारों से बातचीत भी की। घंडियाल क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम के सामने क्षेत्र की पेयजल समस्या रखी। जिस पर डीएम ने जल्द समस्या के समाधान का भरोसा दिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश भारद्वाज, सहायक खंड विकास अधिकारी हरेंद्र कोहली, सहासक समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली, दिनेश रावत आदि उपस्थित थे।