आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट और आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने आज उपनलकर्मियों के धरना स्थल पहुंचकर उपनलकर्मियों के सचिवालय कूच को आप का पूर्ण समर्थन देते हुए उनके सचिवालय कूच को अपना समर्थन दिया।
आज प्रदेश कार्यालय में उपनलकर्मियों के सचिवालय कूच को समर्थन देने के बाद एक पत्रकार वार्ता में संजय भट्ट ने बताया आप उपनलकर्मियों की मांगो को लेकर उनके साथ खड़ी है और 17 को उनके सचिवालय कूच में आप कार्यकर्ता भी शामिल होंगे और उनकी आवाज को बहरे हो चुके जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाएंगे।
आपको बता दें ये उपनल कर्मी कई सालों से कई विभागों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज समान वेतन और नियमतीकरण को लेकर ये कर्मचारी हल्द्वानी और देहरादून में लगभग 2 महीनों से हड़ताल पर हैं।