राजस्थान के धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवक की प्रेमिका ने ही पति के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी। फिलहाल, कोलारी पुलिस आरोपी पति-पत्नी के तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, युवक का गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी 11 जून 2022 को पास के गांव में शादी हो गई थी। युवक फिर भी अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करता था। इस बारे में जब युवती के पति को पता चला तो वह आगबबूला हो गया। उसने अपनी पत्नी के जरिए युवक को जारोली माइनर के पास बुलवाया। यहां जब युवक पहुंचा तो पति-पत्नी ने मिलकर युवक पर सरिया से हमला कर दिया और युवक की हत्या कर दी।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि युवक का पति-पत्नी ने लोहे के सरियों से वार कर मर्डर किया है। इस पर जांच की तो प्रेम-प्रसंग सामने आया। फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दंपती को चिह्नित किया है, जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।