हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित शिवशक्ति आश्रम में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 335 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से ही कोरोना पर लगाम लगी है। जितना अधिक से अधिक टीकाकरण होगा उतना ही भविष्य में आने वाली तीसरी लहर का प्रभाव कम होगा।
शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा टीकाकरण बेहद जरूरी है। मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि यह राष्ट्र सेवा का पुनीत कार्य है।